अशोकनगर के कचनार थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने गुना जिले के म्याना से दस्तयाब कर लिया। किशोरी अपने घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। इसके बाद उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
.
थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि किशोरी सोमवार को अपने गांव से कुछ दूर स्थित दूसरे गांव के स्कूल गई थी। परिवार को लगा कि वह अपने मामा के घर रुक गई होगी, जो पास के ही गांव में है। सुबह फोन पर पता चला कि वह वहां नहीं है, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। इस टीम में चौकी प्रभारी राजपुर एएसआई रघुवीर सिंह मांडरे, आरक्षक राजीव और महिला आरक्षक सीमा शामिल थे। टीम ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से तत्परता दिखाते हुए मात्र तीन घंटे में जिले की सीमा से लगे म्याना कस्बे से किशोरी को सुरक्षित दस्तयाब किया।
पुलिस ने आरोपी सुमित कुशवाह और लालू कुशवाह के कब्जे से दस्तयाब की। उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।