कटनी जिला कोर्ट परिसर में बुधवार को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद रीवा जिले के एक युवक की गलत गिरफ्तारी को लेकर हुआ, जिसे पुलिस ने आदतन अपराधी समझकर पकड़ा था। हंगामे के कारण डेढ़ घंटे तक अदालत की कार्यवाही प्रभावित रही।
.
पुलिस ने रीवा के रहने वाले सागर सिंह नामक युवक को एक फरार अपराधी समझकर गिरफ्तार कर लिया था। युवक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही जिला कोर्ट के वकील भड़क उठे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
युवक कोर्ट से बरी हुआ
विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वकीलों के दबाव के बाद सागर सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जांच में वह पूरी तरह निर्दोष पाया गया। इसके बाद वकीलों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
सागर सिंह ने बताया कि वह अपने वकील से मिलने कोर्ट जा रहा था, तभी एक सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी ने उसे जबरन गिरफ्तार कर आरोपी बनाने की कोशिश की। उसी समय कुछ वकील वहां पहुंच गए। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया कि झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी ने रीवा के एक आदतन अपराधी की लोकेशन कोर्ट में मिली थी। अपराधी समझकर युवक को कोर्ट के पास पकड़ा था और पूछताछ कर रही थी, तभी वकील वहां पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। बाद में पुलिस और वकीलों ने मिलकर मामले को शांत कराया।