Last Updated:
Rohit Sharma CEAT Cricket Awards: कप्तानी छीने जाने के बाद रोहित शर्मा पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में नजर आए. मौका था सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों का.
मुंबई: महान बल्लेबाज बी एस चंद्रशेखर और ब्रायन लारा को मंगलवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के दौरान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ सम्मान दिया गया जबकि भारत के संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमश: वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और गेंदबाज का पुरस्कार हासिल किया.
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए एक विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया, जबकि श्रेयस अय्यर को 50 ओवर की प्रतियोगिता में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया.
Some careers set records; a few set horizons. Tonight we honour Brian Lara with the CEAT Lifetime Achievement Award—a salute to craft, charisma, and a legacy that continues to guide how greatness is imagined.