कल की आई कंपनी ने बेच डाले 5 लाख स्कूटर! बना दिया नया रिकॉर्ड

कल की आई कंपनी ने बेच डाले 5 लाख स्कूटर! बना दिया नया रिकॉर्ड


Last Updated:

एथर एनर्जी लिमिटेड ने होसुर फैसिलिटी से 5,00,000वां इलेक्ट्रिक स्कूटर रोल आउट कर बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. एथर रिज़्टा की मांग तेजी से बढ़ी है.

नई दिल्ली. एथर एनर्जी लिमिटेड ने भारतीय बाजार में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने भारत में 5 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है जो एक स्टार्ट अप के लिए काफी बड़ा आंकड़ा है. एथर अब भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ने तमिलनाडु के होसुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से अपने 5,00,000वें इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. यह माइलस्टोन कंपनी के लोकप्रिय फैमिली स्कूटर, एथर रिज़्टा का था, जो पिछले साल लॉन्च होने के बाद से एक लगातार शानदार सेल जेनेरेट कर रहा है.

मार्केट में रिज्टा का भौकाल

लॉन्च के सिर्फ एक साल के भीतर, रिज़्टा ने एथर के कुल उत्पादन वॉल्यूम का एक तिहाई से अधिक हिस्सा बना लिया है, जो फैमिली स्कूटर खरीदारों के बीच इसकी बढ़ती अपील को दिखाता है. कंपनी ने भारत भर में तेजी से विस्तार भी किया है, उत्तर और मध्य भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है, साथ ही प्रमुख मेट्रो बाजारों में भी.

तीसरा प्लांट लगाने की तैयारी में कंपनी

एथर वर्तमान में होसुर में दो उत्पादन सुविधाओं का संचालन करता है, एक वाहन असेंबली के लिए और दूसरी बैटरी निर्माण के लिए, जिनकी कुल कैपेसिटी सालाना 4.2 लाख स्कूटर है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, एथर महाराष्ट्र के औरिक (छत्रपति संभाजीनगर) के बिडकिन में अपना तीसरा प्लांट, फैक्ट्री 3.0 स्थापित कर रहा है.

तेजी से चार्जिंग नेटवर्क बढ़ा रही कंपनी

परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एथर 450 सीरीज और फैमिली-फोकस्ड एथर रिज़्टा, 8 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. एथर ने भारत का पहला डेडिकेटेड दोपहिया फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क, एथर ग्रिड भी पेश किया, जो अब ग्लोबल लेवल पर 4,032 चार्जर्स तक फैला हुआ है, जिसमें भारत में 3,997 और नेपाल और श्रीलंका में 35 चार्जर्स शामिल हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

कल की आई कंपनी ने बेच डाले 5 लाख स्कूटर! बना दिया नया रिकॉर्ड



Source link