Last Updated:
Who is Henil Patel: 18 साल के हेनिल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को बैकफुट पर धकेल दिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अंतिम यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में लगातार दो विकेट लेकर मेजबानों के होश उड़ा दिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़कर मेजबान बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
नई दिल्ली. हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बिगाड़ दी. हेनिल ने अपने पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.भारतीय टीम ने आखिरी यूथ टेस्ट मैच में बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.भारत के पहली पारी में बनाए गए 171 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 135 रन पर ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में 36 रन की बढ़त मिली. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 के स्कोर पर 3 विकेट गिराकर मेजबानों को मुश्किल में डाल दिया. भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ दूसरे टेस्ट में कदम रखा है.
हेनिल पटेल का ऑस्ट्रेलिया में बजा डंका.
हेनिल की गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस
हेनिल पटेल ने अपने पहले ओवर के बाद छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एलेक्स टर्नर को पंगालिया के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. उनकी कहर बरपाती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से सरेंडर कर रहे हैं. टर्नर 34 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. लंच के समय हेनिल ने 5.3 ओवर में 3 विकेट झटक लिए थे. उन्होंने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे.इस टेस्ट मैच में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 6 पर पहुंचा दी है. एक विकेट उधव मोहन के खाते में गया है. ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 19 रन बनाए. वह अभी भी मेहमान भारत के पहली पारी में बनाए गए 171 रन से 17 रन पीछे है.
हेनिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भी की थी घातक गेंदबाजी
हेनिल पटेल का जन्म 28 फरवरी, 2007 को गुजरात के वलसाड में हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात की ओर से खेलते हैं. हेनिल एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. पहली पारी में उन्होंने 22 रन की पारी भी खेली थी. वह अंडर 19 टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर अपनी जगह बना रह हैं. इससे पहले, जुलाई 2025 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ भी हेनिल ने यूथ टेस्ट में 3 विकेट लिए थे, जिससे उनकी निरंतरता का पता चलता है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर उन्होंने वनडे सीरीज में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से जीत दिलाने में 3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें