Last Updated:
Khargone News: अमृत योजना के दूसरे फेज में जैतापुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5, 6, 7 और 8 में सीवरेज लाइन बिछाने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए खरगोन नगरपालिका ने 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन से स्वीकृति मिल चुकी है.
खरगोन. खरगोन शहरवासियों के लिए अब पानी के बिल में बढ़ोतरी के साथ नया टैक्स स्लैब लागू हो गया है. नई व्यवस्था के अनुसार जिन घरों में सीवरेज लाइन का काम पूरा हो चुका है, वहां से सीवरेज चार्ज वसूला जाएगा. वहीं जल कर की दरें एक अक्टूबर से बढ़ाकर 260 रुपये प्रतिमाह कर दी गई हैं. इस बढ़ोतरी के साथ अब शहरवासियों को हर साल अतिरिक्त 1220 रुपये सीवरेज चार्ज भी देना होगा. नगरपालिका ने इस वित्तीय वर्ष से जल कर की दरों में करीब 110 रुपये की वृद्धि की है. पहले शहरवासियों से 150 रुपये प्रति माह टैक्स वसूला जाता था, अब यह बढ़कर 260 रुपये प्रति माह हो गया है. बढ़ी हुई दरें एक अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं. अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती सेवाओं और रखरखाव खर्च को देखते हुए यह बढ़ोतरी जरूरी थी.
इन क्षेत्रों से नहीं लिया जाएगा सीवरेज चार्ज
नगरपालिका सीएमओ कमला कौल ने लोकल 18 को बताया कि पिछले चार सालों से टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. जिन इलाकों में अभी तक सीवरेज लाइन नहीं पहुंची है, वहां के लोगों से सीवरेज चार्ज नहीं लिया जाएगा. इनमें रहीमपुरा, सुखपुरी, मोतीपुरा और औरंगपुरा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों को भी अगले चरण में सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी है.
पहले चरण में 8900 सीवरेज कनेक्शन
नगरपालिका के रिकॉर्ड के अनुसार, शहर में अब तक 29 हजार वॉटर कनेक्शन दिए जा चुके हैं. पेयजल योजना के तहत 114.94 करोड़ रुपये की लागत से 300 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है. वहीं 80 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 8900 मकानों को सीवरेज लाइन से जोड़ा जा चुका है. फिलहाल शहर में रोजाना 40 मिनट तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है.
अमृत योजना के दूसरे चरण में जैतापुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5, 6, 7 और 8 में सीवरेज लाइन बिछाने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए नगरपालिका ने 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसे भोपाल से स्वीकृति मिल चुकी है. इस चरण में करीब 10 हजार मकानों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.