Last Updated:
गरीब रथ एक्सप्रेस में 1.82 करोड़ की फर्जी डकैती का पर्दाफाश, सागर पारेख, संजय कुमार, प्रवीण कुमार और राकेश जैन गिरफ्तार, आरपीएफ ने 72 घंटे में सोना बरामद किया.
मुंबई. जीआरपी स्टेशन, सीएसएमटी मुंबई को ट्रेन संख्या 12187-जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ एक्सप्रेस में डकैती की घटना की सूचना मिली. पीडि़त ने बताया कि 1.5 किलोग्राम वजन की 52 सोने की चूड़ियां और 35 सोने की अंगूठियां उसे घायल कर लूटी गयी हैं. जिनकी कीमत 1.82 रुपये है. इतना बड़ा मामला सुनकर आरपीएफ जवानों से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप मच गया. जांच पड़ताल में जब मास्टर माइंड का नाम सामने आया तो पैरेां तले जमीन सिखक गयी.
सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल ट्रैकिंग, मोबाइल कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) और रूट मैपिंग जैसी जांच से मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी झूठी कहानी को विश्वसनीय बनाने के लिए खुद को घायल किया था. सोने के आभूषण कल्याण रेलवे स्टेशन पर प्रवीण नामक एक साथी को सौंप दिए गए थे. इस खुफिया जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने साथी को आरपीएफ पोस्ट खंडवा बुलाया. उसके पास से ज़ब्त की गई संपत्ति में 52 सोने की चूड़ियां और 35 सोने की अंगूठियां शामिल थीं, जिनका कुल वजन 1.6 किलोग्राम था और जिनकी कीमत लगभग 1.82 करोड़ रुपये थी.
इस मामले में सागर पारेख निवासी, नासिक और आर.बी. ज्वैलर्स एंड गोल्ड लिमिटेड एलएलपी, ज़वेरी बाज़ार, मुंबई में साझेदार, संजय कुमार निवासी पाली, राजस्थान निवासी, प्रवीण कुमार निवासी सिरोही राजस्थान निवासी, वर्तमान में दिवा ईस्ट, ठाणे और राकेश जैन मालाबार हिल्स, मुंबई निवासी को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ भुसावल डिवीजन के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र सेन के नेतृत्व में जांच चल रही है.