ग्वालियर में नगर निगम का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: पिता की मौत के बाद बेटी को मिली थी अनुकम्पा नौकरी, बाबू कर रहा था परेशान – Gwalior News

ग्वालियर में नगर निगम का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार:  पिता की मौत के बाद बेटी को मिली थी अनुकम्पा नौकरी, बाबू कर रहा था परेशान – Gwalior News


रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार शाम नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू राजेश सक्सेना को गोपाल मंदिर के पास स्थित उसके दफ्तर में एक महिला सफाईकर्मी से 25 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया ह

.

राजेश सक्सेना पर आरोप है कि वह महिला वर्षा घंघेट से अनुकम्पा नियुक्ति के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। यह कार्रवाई वर्षा घंघेट निवासी गेंडेवाली सड़क की शिकायत पर की गई है। महिला को पिता पूरन बाल्मीकि के मरने के बाद अनुकम्पा पर नियुक्ति मिली थी। उसके पिता की ड्यूटी के दौरान दिसंबर 2022 को मौत हाे गई थी। इसके बाद उसे 2 साल बाद अनुकम्पा नौकरी मिल गई। इसके बाद से लगातार बाबू उसे रुपयों के लिए परेशान कर रहा था।

लोकायुक्त की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर बाबू।

पहली किस्त 30 हजार रुपए लिए थे

शिकायतकर्ता वर्षा के अनुसार, बाबू राजेश सक्सेना ने नियुक्ति मिलने से पहले भी उससे 30 हजार रुपए की पहली किस्त के रूप में रिश्वत ली थी। नियुक्ति के बाद से वह शेष 1. 20 लाख रुपए के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

वर्षा के पति आशु ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और राजेश सक्सेना को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जीपीएफ के पैसों में भी किया घालमेल

बाबू राजेश सक्सेना ने बिना पूछे उसके खाते में जीपीएफ के रुपए 5 लाख खाते में डाल दिए थे। लेकिन पूरन के कुछ लोन चल रहे थे, जिसका पैसा कुछ पेंडिंग था। इसलिए पूरे पैसे बैंक ने काट लिए थे। वहीं वर्षा ने बाबू राजेश सक्सेना ने कहा था कि पिता का पीएफ का पैसा वह उसकी मां शशिकला के बैंक खाते में डलवा दे, लेकिन बाबू ने वह पैसे मां के खाते में न डलवाते हुए पूरन के खाते में डलवा दिए थे। वर्षा की मां को पति पूरन के मरने के बाद पीएफ के सिर्फ दो लाख रुपए ही मिले हैं।

शिकायतकर्ता वर्षा अपने पति के साथ।

शिकायतकर्ता वर्षा अपने पति के साथ।

QuoteImage

पिता की अनुकंपा नियुक्ति के लिए बाबू राजेश सक्सेना के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी। पिता का पैसा भी कितना बचा था उसके बारे में भी नहीं बता रहे थे। 25 हजार रुपए उधार लिए थे किसी से वो ही देने आए थे। -वर्षा, शिकायतकर्ता

QuoteImage

ये खबर भी पढ़ें

सीधी में RES महिलाकर्मी 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीधी जिले के ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा (आरईएस) विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां बुधवार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर एक महिला कर्मचारी नेहा सिंह (सहायक वर्ग तीन) को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें



Source link