मध्य प्रदेश के मुरैना के पोरसा इलाके में चोरी हुई है. पोरसा थाना इलाके के कोंथरकलां गांव में चोरों ने मकान की दीवार में छेद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखा 26 तोला सोना और एक बंदूक चुरा ली. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एसडीओपी सहित पुलिस टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड मौके पर है. पुलिस का मानना है कि किसी दूसरे राज्य के चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है.