Last Updated:
Prithvi Shaw Musheer Khan Fight: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले एक अभ्यास मैच के दौरान अपने पूर्व मुंबई साथी खिलाड़ियों से उलझ गए और उन पर बल्ला घुमा दिया.
पुणे के एमसीए स्टेडियम में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच पृथ्वी शॉ के लिए बेहद अहम था. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 220 गेंदों पर 181 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन असल सुर्खी तो उन्होंने आउट होने के बाद बटोरी.
अपनी पुरानी टीम मुंबई के सबसे चर्चित युवा चेहरों में से एक मुशीर खान से पृथ्वी शॉ की लड़ाई हो गई. ये लड़ाई इतनी तगड़ी थी कि गुस्से से आग-बबूला पृथ्वी ने मुशीर का कॉलर पकड़ लिया. अपने पुरानी साथी को बैट से मारने तक दौड़ गए. वायरल वीडियो से पूरी कहानी स्पष्ट नहीं हो रही थी, लेकिन अब इस विवाद की असल वजह का पता चल चुका है.
🚨What’s going to happen with Prithvi Shaw? DRAMA ON THE FIELD 🚨
After smashing a century vs his former team, Prithvi Shaw lost it — tried hitting Musheer Khan with his bat and got into a fierce verbal showdown with ex‑teammates 🤯pic.twitter.com/sJBx5advrR#PrithviShaw