जडेजा ने किससे कहा, स्वागत नहीं करोगे हमारा, ऐसे क्लब में मिलेगी इंट्री

जडेजा ने किससे कहा, स्वागत नहीं करोगे हमारा, ऐसे क्लब में मिलेगी इंट्री



दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जडेजा 10 रन बनाते ही 4000+ टेस्ट रन और 300+ टेस्ट विकेट लेने वाले दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक बनने की उपलब्धि भी पूरी कर लेंगे. जडेजा के नाम फिलहाल 334 टेस्ट विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, केवल तीन खिलाड़ियों के नाम 4000+ टेस्ट रन और 300+ विकेट हैं. वे तीन हैं सर इयान बॉथम, कपिल देव और डैनियल विटोरी



Source link