अशोकनगर| जिले भर में सक्रिय झोला छाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी यादव ने बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने 40 जगह छापामार कार्रवाई की जिनमें अधिकांश जगह मरीज इलाज करते हुए पाए गए
.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में मप्र एवं अन्य राज्यों से कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मृत्यु की दर्दनाक घटनाएं सामने आई है। बावजूद इसके झोला छाप डॉक्टरों द्वारा बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आम जनता द्वारा भी सस्ते इलाज के चलते अपने मासूम बच्चों एवं स्वयं के शरीर को इन तथाकथित डॉक्टरों के हवाले कर दिया जाता है।