दतिया में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: पुलिस को आत्महत्या की आशंका, जांच जारी – datia News

दतिया में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:  पुलिस को आत्महत्या की आशंका, जांच जारी – datia News



दतिया रेलवे स्टेशन और सोनागिर के बीच खंभा नंबर 1151/24 के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सुबह 7 बजे जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पीएम हाउस

.

परिजन बोले- कुछ दिनों से था परेशान शव की पहचान करण अहिरवार 19 पुत्र रामकुमार अहिरवार, निवासी ग्राम महाराजपुरा के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार करण मजदूरी करता था और पिछले दो-तीन दिनों से तनाव में था। वह घर में बहुत कम बातचीत कर रहा था, जिससे परिजन चिंतित थे। उसकी खोजबीन भी की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

बाद में दोपहर करीब 2 बजे पीएम हाउस पहुंचने पर शव की शिनाख्त हुई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई थी। शाम करीब 4 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।



Source link