आत्महत्या या हत्या? जांच में जुटी पुलिस।
शाहनगर थाना क्षेत्र के जुगरवारा गांव में एक किसान (55) का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की।
.
मृतक की पहचान रामपुर खजुरी निवासी संतोष आदिवासी उर्फ बाबा (55) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बुधवार को पलाश के पेड़ पर उनका शव लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
55 वर्षीय बुजुर्ग का शव फंदे से लटका मिला।
शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है।