पुलिस पंचायत ने सुलझाए वरिष्ठ नागरिकों के विवाद: मेहनताना, संपत्ति और पारिवारिक झगड़े हुए हल – Vidisha News

पुलिस पंचायत ने सुलझाए वरिष्ठ नागरिकों के विवाद:  मेहनताना, संपत्ति और पारिवारिक झगड़े हुए हल – Vidisha News


विदिशा। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर गठित पुलिस पंचायत की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े कई विवादों की सुनवाई कर आपसी सहमति से उनका समाधान क

.

बैठक में कोर कमेटी के सदस्य डॉ. सचिन गर्ग, अतुल शाह, आर. कुलश्रेष्ठ, प्रमोद व्यास, दिनेश वाजपेयी, अजय टंडन और विनोद शाह मौजूद रहे।

पुलिस ने दिलवाया मेहनताना पहले मामले में विदिशा के एक बुजुर्ग मजदूर ने शिकायत की थी कि होटल मालिक ने उसे मेहनताना नहीं दिया। पंचायत में चर्चा के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और होटल मालिक ने मौके पर ही मजदूरी का भुगतान किया। बुजुर्ग ने पुलिस पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं थी।

दूसरे मामले में दुकान का विवाद सुलझाया दूसरे प्रकरण में एक वरिष्ठ महिला और उसके रिश्तेदार के बीच दुकान-मकान को लेकर विवाद था। पंचायत ने दोनों को समझाइश देकर समझौते का प्रारूप तैयार किया और अगली सुनवाई पर अंतिम निराकरण के निर्देश दिए।

तीसरे मामले में नटेरन निवासी एक बुजुर्ग ने बेटे के झगड़े की शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान बेटे ने गलती मानते हुए पिता के पैर छुए और भविष्य में शांतिपूर्ण व्यवहार का वचन दिया।

गंजबासौदा के आठ साल पुराने मामले को सुलझाया गंजबासौदा के एक अन्य मामले में आठ साल पुराने गिरवी रखे जेवरों को लेकर विवाद सुलझा। दोनों पक्षों ने हिसाब-किताब मिलाकर रकम वापसी पर सहमति जताई।

इसके अलावा, एक वरिष्ठ महिला द्वारा अपनी बहू पर झूठे दहेज प्रताड़ना प्रकरण दर्ज कराने की शिकायत पर भी पंचायत ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।

पुलिस पंचायत की यह पहल न केवल लोगों के विवादों का त्वरित समाधान कर रही है, बल्कि आमजन का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ा रही है।



Source link