फग्गन सिंह कुलस्ते बोले-बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दावा; कहा- 4 लोकसभा क्षेत्रों से मिली पॉजिटिव ​​​​​​​ रिपोर्ट – Mandla News

फग्गन सिंह कुलस्ते बोले-बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी:  चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दावा; कहा- 4 लोकसभा क्षेत्रों से मिली पॉजिटिव ​​​​​​​ रिपोर्ट – Mandla News


मंडला सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। चुनाव आयोग की ओर से दो चरणों में मतदान की घोषणा के बाद उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

.

सांसद कुलस्ते ने कहा, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। दो चरणों में मतदान होगा और आप मानकर चलिए कि आने वाले समय में एनडीए की ही सरकार वहां बनेगी, जिस प्रकार के आसार दिख रहे हैं।

चार लोकसभा क्षेत्रों के दौरे से मिली सकारात्मक रिपोर्ट

उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्षों में बिहार में बड़े पैमाने पर सुधार और विकास हुआ है। राज्य में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है, साथ ही कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे का भी विस्तार हुआ है। कुलस्ते ने बिहार में हुए कार्यों की तुलना मध्य प्रदेश में हुए विकास से की।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह बोले- बिहार में फिर से एनडीए की सरकार।

हालांकि, कुलस्ते ने यह भी स्वीकार किया कि बीच में अस्थिरता का एक दौर आया था, जिससे कुछ कार्य प्रभावित हुए थे। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों से स्थिति में सुधार हुआ है। अपने चार लोकसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान उन्हें सकारात्मक रिपोर्ट मिली है।

आगे की रणनीति पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि फिलहाल किसी विषय को तत्काल सामने रखना उचित नहीं होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले हफ्ते भर में राजनीतिक तस्वीर साफ हो जाएगी और जनता के समर्थन से बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।



Source link