कटनी जिले के बरही क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवरों की लगातार बढ़ती मौजूदगी ने स्थानीय लोगों में गहरा भय पैदा कर दिया है। बुधवार शाम बरही-कटनी मार्ग पर आबादी के बेहद करीब एक बाघ को खुलेआम घूमते देखा गया। यह दृश्य पास से गुजर रहे राहगीरों ने अपने कैम
.
एक महीने से तेंदुआ, अब बाघ की दस्तक
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले लगभग एक महीने से तेंदुआ की लगातार मौजूदगी के कारण यह क्षेत्र पहले ही दहशत में था। तेंदुए ने अलग-अलग स्थानों पर कई पालतू जानवरों का शिकार भी किया है। इस बीच अब आबादी क्षेत्र के पास खतरनाक बाघ का दिखना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खतरे की घंटी है।
बुधवार शाम की इस घटना के बाद लोगों में रात के समय घरों से निकलने में भी डर महसूस हो रहा है। निवासियों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी।
बांधवगढ़ से भटका हाथी भी बना मुसीबत
बाघ और तेंदुए की दस्तक के साथ ही जगुआ गांव के किसान एक सप्ताह से एक और समस्या से जूझ रहे हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर आए एक जंगली हाथी ने जगुआ गांव पहुंचकर 10 से अधिक किसानों की धान की फसल को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
लोगों में बढ़ते भय और लगातार हो रही इन वन्यजीवों की घटनाओं के मद्देनजर, वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है और मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमें बरही-कटनी मार्ग पर बाघ दिखने की सूचना मिली थी। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची है और पगचिह्नों की तलाश कर रही है। लोगों को रात के समय अकेले न निकलने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।” अधिकारी ने यह भी बताया कि हाथी को भी सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।