‘बाप जेल से छुड़ा लेगा’…रील बनाने वाले युवक का सुसाइड: उज्जैन में शव रखकर परिजन ने किया चक्काजाम; पुलिस ने मंगवाई थी माफी – Ujjain News

‘बाप जेल से छुड़ा लेगा’…रील बनाने वाले युवक का सुसाइड:  उज्जैन में शव रखकर परिजन ने किया चक्काजाम; पुलिस ने मंगवाई थी माफी – Ujjain News


सोमवार रात को पुलिस ने अभिषेक चौहान और उसके दोस्त विक्की राठौर को गिरफ्तार कर लिया था। माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आए थे। जिसमें वे हाथ जोड़कर कहते दिखाई दे रहे थे कि अब से ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

उज्जैन में सोशल मीडिया पर पुलिस को अपशब्द कहते हुए चैलेंज करने वाले युवक ने बुधवार सुबह फांसी लगा ली। इससे नाराज परिजन ने चिमनगंज मंडी चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी कर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने चिमनगंज पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

.

सोमवार रात को पुलिस ने अभिषेक चौहान और उसके दोस्त विक्की राठौर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों के माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आए थे। जिसमें वे हाथ जोड़कर कहते दिखाई दे रहे थे कि अब से ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

चिमनगंज मंडी चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम करते परिजन।

एक हफ्ते पहले पोस्ट किया था वीडियो विराटनगर में रहने वाले अभिषेक चौहान ने अपने साथी विक्की राठौर के साथ इंस्टाग्राम पर करीब 1 हफ्ते पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें अभिषेक चौहान पुलिस को चैलेंज कर रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को बंद कर दिया था। मंगलवार शाम को जमानत मिलने के बाद युवक अपने घर चला गया था। बुधवार सुबह उठने के बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अभिषेक की आत्महत्या का पता चलते ही उसके परिजन ने मंडी गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। पुलिस पर रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को कार्यवाही की मांग की है। मामले की सूचना पर जीवाजीगंज और माधवनगर सीएसपी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया।

रील में कहा- टूट चूका हूं, मरने के लिए तैयार हूं अभिषेक चौहान की मौत के मामले में भले ही परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हों, लेकिन पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग के कारण मौत होना बता रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक चौहान ने आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते की है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वो खुद एक लड़की का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कह रहा था।

अब देखिए अभिषेक के रील्स वीडियो

पहला वीडियो –

QuoteImage

अब डर नहीं लगता..@#$ गुनाहों के खेल से, मेरा बाप जानता है कैसे छुड़वाना है छोरे को…@#$ सेंट्रल जेल से… क्योंकि मेरा बाप छुड़वा लेगा एक ही दिन में सेंट्रल जेल से।

QuoteImage

एक वीडियो में अभिषेक चौहान पुलिस को धमकी देते नजर आ रहा है।

एक वीडियो में अभिषेक चौहान पुलिस को धमकी देते नजर आ रहा है।

दूसरा वीडियो –

QuoteImage

शराफत से जी ले अपनी जिंदगी ये बदमाशी तेरे कुछ काम नहीं आएगी। भाई जितने लोग खड़े है न, हमसे महफिल में तुझे बचाने 112 नंबर की गाड़ी भी नहीं आएगी, हां…

QuoteImage

दूसरे वीडियो में अभिषेक और विक्की दोनों धमकी दे रहे हैं।

दूसरे वीडियो में अभिषेक और विक्की दोनों धमकी दे रहे हैं।

तीसरा वीडियो –

QuoteImage

उज्जैन पुलिस सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों को लगातार नोटिस करती है। मैं भी आप लोगों से बोलता हूं, लोगों को देखकर मैंने गंदी गाली वाली वीडियो बनाई थी। इस कारण मेरा आज ऐसा हाल हुआ। आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है, इस तरह के वीडियो न बनाएं।

QuoteImage

पुलिस हिरासत में आने के बाद वीडियो में दोनों माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

पुलिस हिरासत में आने के बाद वीडियो में दोनों माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

पुलिस से माफी मांगते रहे दोनों दोनों युवकों का एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें वे पुलिस हिरासत में हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाई दे रहे थे। युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत किया और अब से ऐसी हरकत नहीं करेंगे। चिमनगंज थाना पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया था। उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था।

यह खबर भी पढ़ें… पुलिस को चैलेंज- बाप सेंट्रल जेल से छुड़ा लेगा

रील बनाकर पुलिस को धमकाने और चुनौती देने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

रील बनाकर पुलिस को धमकाने और चुनौती देने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उज्जैन में दो युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पुलिस को गालियां दीं और जेल से छूट जाने की धमकी भी दी। यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link