Last Updated:
Main Gate Cleaning Tips: घर के मेन गेट पर धूल और गंदगी सबसे ज्यादा जमती है, खासकर बारिश के बाद. ऐसे में दीवाली से पहले इसे साफ करना मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Diwali Cleaning Tips: दीवाली के दिन अब लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन घर की सफाई नहीं हुई. घर की सफाई हो भी जाए, तो घर में कुछ ऐसी जगह होती है, जहां पर सफाई करने में पसीने छूट जाते हैं. ऐसी ही एक जगह घर का मेन गेट, जो बारिश के बाद और भी ज्यादा खराब हो जाता है. ऐसे में घंटों तक इसकी सफाई करते हैं. तब भी यह साफ नहीं हो पाता है. मेन गेट खुले आसमान के नीचे और मेन रोड पर के सामने होता है, तो धूल से लेकर कई तरह गंदगी गेट पर जमा हो जाती है. ऐसे में हम आपको मेन गेट साफ करने के आसान तरीके बता रहे है, जिससे आपके घर का मेन गेट नए जैसा चमक उठेगा.
लोहे के मेन गेट को साफ करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में लोहे का मेन गेट हो, तो कठिनाई और भी बढ़ जाती है. इसके लिए आपको गेट के हिस्से को काफी रगड़ना पड़ता है, लेकिन आसानी से गेट को साफ करना चाहते हैं, तो आपको आधा बाल्टी पानी लेना पड़ेगा. इसमें दो ढक्कन फ्लोर सेनेटाइजर की जरूरत होगी, फिर इसमें ही एंटीसेप्टिक को भी मिक्स करना पड़ेगा. अगर आप गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सके बढ़िया होगा.
दस्ताने पहनना है जरूरी
गेट साफ करने से पहले आपको अपनी सुरक्षा करना भी जरूरी है. ऐसे में अपने हाथों में रबर के दस्ताने जरूर पहनना चाहिए. इसके अलावा दो से तीन डस्टिंग क्लोथ यानी सफाई का कपड़ा रखना चाहिए. इसे बाल्टी में अच्छी तरह डुबो दें. फिर इन कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़ ले और आधा सूखने के लिए छोड़ दें. पूरा गीला कपड़ा इसलिए नहीं इस्तेमाल करना चाहिए ताकी गेट पर जंग न लगें.
आसानी से हो जाएगी गेट की सफाई
अब गेट का स्ट्रक्चर और सेप देख लें. इससे पता लगाया जा सके कि सफाई की शुरूआत कहां से करें. कपड़ा आधा सूख जाए, तब इसको अपने हाथों पर लपेट ले. इसके बाद मेन गेट के एक-एक पार्ट को बारी-बारी से स्क्रब करें. इसके बाद कपड़ा गंदा हो जाए, तो दूसरा डस्टिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करें. लेकिन आप गंदे कपड़े को फिर से बाल्टी में डुबोने के बाद निचोड़ कर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आप सिर्फ 15 से 20 मिनट की मेहनत में पूरा गेट साफ कर लेंगे.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें