बुजुर्ग के खेत में मिले गांजे के 186 पौधे: पुलिस ने उखाड़कर जब्त किए, 58 किलो वजन, कीमत 26 हजार – Ashoknagar News

बुजुर्ग के खेत में मिले गांजे के 186 पौधे:  पुलिस ने उखाड़कर जब्त किए, 58 किलो वजन, कीमत 26 हजार – Ashoknagar News



अशोकनगर के चंदेरी थाना पुलिस ने गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम मढ़ी गांव में एक 79 वर्षीय बुजुर्ग के खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजे के 186 पौधे बरामद किए गए। पुलिस ने पौधों को जब्त कर खेत मालिक जगत सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिय

.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, मौके पर उखाड़े गए पौधों में 120 छोटे पौधे थे, जिनकी लंबाई लगभग 4-5 फीट थी और कुल वजन 12.5 किलोग्राम था। वहीं, 66 बड़े पौधों की लंबाई 7-8 फीट थी और इनका वजन 45.950 किलोग्राम निकला। आरोपी जगत सिंह लोधी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ देर रात एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link