बूदौर में ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प: शराब पीने-बनाने पर जुर्माना, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम – Tikamgarh News

बूदौर में ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प:  शराब पीने-बनाने पर जुर्माना, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के बूदौर गांव में ग्रामीणों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया है। बुधवार को नरसिंह मंदिर में बुलाई गई एक पंचायत में शराब और गांजे के सेवन तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। नशे के कारण परिवारों की बर्बादी को देखते हुए यह कदम उठाया गया

.

पंचायत में निर्णय लिया गया कि शराब पीने और बनाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा है। इसके अतिरिक्त, शराब पीने या बनाने वाले की जानकारी देने वाले को 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

गांव के मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार, शराब या गांजा पीने वाले पर 5 हजार रुपये और बनाने वाले पर 11 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार भी किया जाएगा।

यदि इसके बाद भी कोई शराब पीता है तो उस पर 11 हजार रुपये और बनाने वाले पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। किसी के निजी खेत या मकान में भी शराब या गांजा पीने की अनुमति नहीं होगी।

शराब या गांजा पीने और बनाने वाले को पकड़ने वाले को इनाम राशि दी जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक साथ खड़े होकर नशामुक्ति का संकल्प लिया।



Source link