बेचा 8 लाख का घर… बाबा साहब की प्रतिमा पर लगवाई छतरी, पति ने पूरी की बीमार पत्नी की इच्छा

बेचा 8 लाख का घर… बाबा साहब की प्रतिमा पर लगवाई छतरी, पति ने पूरी की बीमार पत्नी की इच्छा


Last Updated:

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 8 किमी की दूरी पर बहादुरपुर लोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर छतरी लगवाने के लिए अपना खुद का घर बेच दिया है. पूरे जिले में उनकी तारीफ हो रही है.

ख़बरें फटाफट

Burhanpur News: कहते हैं न जब समाज सेवा करने का जज्बा होता है तो गरीब स्थिति में भी लोग समाज और धर्म की सेवा कर लेते हैं. ऐसा ही वाक्य मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बहादरपुर से सामने आया है, जहां पर बुजुर्ग दंपत्ति का कोई सहारा नहीं है, लेकिन उनके अंदर सेवा भाव और समाज सेवा का ऐसा जज्बा और जुनून है कि उन्होंने अपना खुद का घर बेच दिया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर छतरी लगाने के लिए उन्होंने 30000 रुपये की राशि दी और उस से छतरी लगाई गई जिसका लोकार्पण भी हुआ.

परिवार ने दी जानकारी 
लोकल18 की टीम ने जब परिवार से बात की तो उन्होंने कहा कि कहते हैं न जब सेवा करने का भाव होता है तो भले विकट परिस्थितिया हो, लेकिन काम पूरा हो जाता है. इस बात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 8 किलोमीटर की दूरी पर बहादुरपुर लोनी में रहने वाले एक परिवार में कुछ ऐसा ही काम किया. बुजुर्ग दंपति में महिला मंदाबाई ठाकरे की तबीयत खराब है और मंदाबाई की इच्छा थी कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर छतरी लगना चाहिए. इसलिए पति ने मीठाराम ठाकरे ने अपना 800000 रुपये कीमत का मकान डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया और उसमें से 30000 रुपये इस छतरी के लिए दे दिए. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर छतरी लगाई गई. इस काम के लिए पूरा जिला उनकी तारीफ कर रहा है.

बीमार पत्नी की इच्छा पर उठाया कदम
पति के मुताबिक, उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और उसने अपनी इच्छा जताई अपना घर बेचकर बाबा साहब अंबेडकर के लिए छतरी लगाई जाए. तब मैंने यह निर्णय लिया और अपना खुद का घर डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया और उसमें से 30000 रुपये इस स्टील की छतरी लगाने के लिए दिए. अब यहां पर छतरी लग गई है, जिससे इस परिसर की ओर भी सुंदरता बढ़ गई है. इस काम के लिए जिले में इस पूरे परिवार की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बेचा 8 लाख का घर… बाबा साहब की प्रतिमा पर लगवाई छतरी, पति ने पूरी की बीमार



Source link