बेटे और चाचा ने की पिता की हत्या: जमीन बेचने से नाराज था, दोनों आरोपी कोर्ट में पेश – Dindori News

बेटे और चाचा ने की पिता की हत्या:  जमीन बेचने से नाराज था, दोनों आरोपी कोर्ट में पेश – Dindori News



डिंडोरी में शहपुरा पुलिस ने अधेड़ की हत्या उसके ही बेटे ने की थी। पुलिस ने मामले में उसके भाई (चाचा) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बेटे ने पिता द्वारा लगातार जमीन बेचे जाने से नाराज होकर चाचा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। दोनों आरोपि

.

शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि 6 जून को रैपुरा चौरा डेम की नहर की पुलिया के पास भद्दा सिंह मार्को का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।

प्रारंभिक पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब और मांस का शौकीन था और अक्सर उधार लेता था। इसी बात को लेकर मृतक और उसके बेटे के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने जब मृतक के बेटे शिव कुमार मार्को से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शिव कुमार ने बताया कि उसके पिता शराब और मांस के शौकीन थे और हर साल जमीन बेच देते थे, जिससे गांव में उनकी कई जगह उधारी भी थी।

बेटे ने बताया कि पिता द्वारा जमीन बेचने को लेकर कई बार वाद-विवाद हुआ था। इसी नाराजगी के चलते उसने अपने छोटे चाचा सिद्धू सिंह मार्को के साथ मिलकर योजना बनाई और कुछ दिन पहले रात में बका से पिता की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, एक बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।



Source link