बैतूल जिले के हिवरखेड़ी गांव में एक बुजुर्ग पर दराती से हमला किया गया है। इस घटना में बुजुर्ग के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान 60 वर्षीय बाबूलाल यादव के रूप में हुई है, जो ग्राम हिवरखेड़ी चौ
.
खेत से निकलने से मना करने पर विवाद इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति राजू यादव उनके खेत से गुजरने लगा। बाबूलाल ने उसे खेत में लगी सोयाबीन की फसल का हवाला देते हुए खेत से न जाने और दूसरी ओर से निकलने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
गुस्से में आकर किया हमला विवाद बढ़ने पर राजू यादव ने गुस्से में आकर दराती से बाबूलाल पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल का इलाज चल जिला अस्पताल में चल रहा है।