भारत के लिए टेस्ट में किसने की सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, धोनी या कोहली?

भारत के लिए टेस्ट में किसने की सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, धोनी या कोहली?


Last Updated:

Most Matches played for team india as test captain: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फर्श से अर्श पर पहुंचाया. विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट में कई यादगार पल दिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की ओर से सबसे टेस्ट में किस खिलाड़ी ने कप्तानी की है. आइए जानते हैं भारत के उन टॉप 5 कप्तानों के बारे में.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की जब बात आएगी, उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम टॉप पर होगा. विराट ने साल 2014 से लेकर 2022 तक 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की. इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट भारत को जिताए. कोहली का टेस्ट में जीत का पर्सेंटेज 58.82 प्रतिशत रहा. यह किसी भारतीय कप्तान का अब तक सर्वश्रेष्ठ है.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

विराट कोहली की कप्तानी में भारत देश से लेकर विदेश में अपना झंडा लहराया. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहास टेस्ट सीरीज जीती. इसके अलावा इंग्लैंड में मेजबानों के खिलाफ सीरीज में बढ़त लेना आदि शामिल है. कोहली की एग्रेसिव सोच और फिटनेस कल्चर को टीम में बढ़ावा देना विराट से युवा कप्तान को सीखना चाहिए. भारतीय टीम में आत्मविश्वास कोहली की देन है.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की टेस्ट में 60 मैचों में अगुआई की. धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते. उनकी अगुआई में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 45 रहा. धोनी जब टेस्ट टीम के कप्तान थे तब भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रैंक हासिल किया था.माही की कप्तानी में युवाओं को मौका दिया गया जिससे टीम में स्थिरता आई. धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेश में बेशक ज्यादा मैच नहीं जीते लेकिन घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने अपना लोहा मनवाया.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को विदेश में आंख में आंख डालकर विदेशी खिलाड़ियों से लड़ना सिखाया. प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर गांगुली ने साल 2000 से 2005 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली. उनकी कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट खेले जिसमें से उसे 21 में जीत मिली.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

टीम साथियों के बीच दादा के नाम से फेमस गांगुली ने साल 2000 के बाद टीम इंडिया को फिर से खड़ा किया.उन्होंने युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया.गांगुली ने सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा किया जो आगे चलकर अपनी बैटिंग और बॉलिंग से भारतीय टीम को कई यादगार पल दिए.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 के बीच भारतीय टीम की कप्तानी की. अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट खेले जिसमें से 14 टेस्ट में उसे जीत मिली. अजहर की कप्तानी में भारत ने विदेश में तो नहीं लेकिर घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किए.

Virat kohli, MS Dhoni, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguly, Sunil Gavaskar, top 5 players most matches as captain for india, virat kohli test captaincy record, ms dhoni team india test captaincy, विराट कोहली, एमएस धोनी

सुनील गावस्कर 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. 70 के दशक में लिटिल मास्टर गावस्कर ने 1976 से 1995 तक टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी संभाली. इस दौरान भारत ने 9 टेस्ट जीते जबकि 30 टेस्ट ड्रॉ रहे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले गावस्कर ले टेस्ट में भारत को कई रोमांचक जीत दिलाई.

homesports

भारत के लिए टेस्ट में किसने की सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी, धोनी या कोहली?



Source link