भावांतर योजना पंजीयन में आ रही दिक्कत: सर्वर डाउन होने से किसानों को सेंटर के लगाने पड़ रहे चक्कर – Dhar News

भावांतर योजना पंजीयन में आ रही दिक्कत:  सर्वर डाउन होने से किसानों को सेंटर के लगाने पड़ रहे चक्कर – Dhar News


धार में भावांतर योजना के पंजीयन के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। योजना का पंजीयन 3 अक्टूबर से शुरू हुआ है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्थाओं के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तिरला स्थित आदिम जाति सेवा

.

खराब सर्वर, हजारों किसानों को एक ही केंद्र पर जाना पड़ रहा

केंद्रों पर बार बार सर्वर डाउन हो जाने से पंजीयन प्रक्रिया ठप पड़ जाती है। किसानों को कई बार ऐसे ही लौटना पड़ता है। खेतों के काम छोड़कर उन्हें रोजाना पंजीयन केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।सरकार ने दावा किया था कि किसान अपनी ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन या कियोस्क सेंटर से आसानी से पंजीयन करा सकेंगे। लेकिन कुछ पंचायतों में कृषि विभाग ने अभी तक लॉगिन आईडी जारी नहीं की है। इसके परिणामस्वरूप, लगभग 30 ग्राम पंचायतों के हजारों किसान केवल तिरला स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के एकमात्र केंद्र पर निर्भर हैं। पंजीयन के लिए किसान सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 17 अक्टूबर योजना के लिए पंजीकरण का आखिरी दिन है।

सर्वर डाउन की वजह से किसान परेशान हो रहे

पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए

किसान नारायण पटेल, राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि वे तीन दिन से पंजीयन कराने आ रहे हैं, लेकिन हर बार सिस्टम स्लो मिल रहा है । किसान संगठनों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत में पंजीयन सुविधा शुरू की जाए, एमपी ऑनलाइन व कियोस्क सेंटरों को सक्रिय किया जाए और पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। किसानों का कहना है कि अगर यह सुधार जल्द नहीं किए गए, तो बड़ी संख्या में किसान योजना से वंचित रह जाएंगे और योजना का असली उद्देश्य अधरा रह जाएगा।



Source link