भोपाल की महिला से खंडवा के होटल में रेप: सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, ब्लैकमेल कर कई बार बनाए संबंध – Khandwa News

भोपाल की महिला से खंडवा के होटल में रेप:  सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, ब्लैकमेल कर कई बार बनाए संबंध – Khandwa News



मूंदी में हनुवंतिया रोड स्थित होटल सुदर्शन।

भोपाल की एक शादीशुदा महिला ने खंडवा जिले के मूंदी थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सनावद निवासी अजय राठौर ने उसे ब्लैकमेल कर मूंदी के एक होटल में कई बार रेप किया।

.

दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और दोनों पहले से शादीशुदा हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रिश्तेदारी में बढ़ी पहचान भोपाल के ईदगाह हिल्स में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह और सनावद निवासी अजय राठौर एक ही समाज के हैं। उनकी पहचान पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। महिला का मायका खंडवा के पंधाना में होने के कारण उसका यहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान रिश्तेदारी में भी दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया।

मायके आने पर मूंदी के होटल में बुलाता था महिला का आरोप है कि जब भी वह भोपाल से पंधाना अपने मायके आती थी, तो अजय उसे मिलने के लिए मूंदी बुलाता था। दोनों की मुलाकात मूंदी के सुदर्शन होटल में होती थी, जहां अजय ही कमरा बुक कराता था।

महिला का आरोप- पहले सहमति थी, बाद में करने लगा ब्लैकमेल पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया, “पहले जो कुछ हुआ वह आपसी सहमति से हुआ था, लेकिन बाद में अजय मुझे डराने-धमकाने लगा। वह मुझे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा।” महिला के अनुसार, आखिरी बार यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई थी।

पुलिस ने दर्ज किया केस मूंदी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अजय राठौर सनावद में एक टेंट की दुकान पर काम करता है और घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



Source link