मंडला में पार्किंग विवाद की मारपीट का वीडियो सामने आया: कार में तोड़फोड़ की, बेसबॉल बैट से हमला किया, तीन लोगों पर केस – Mandla News

मंडला में पार्किंग विवाद की मारपीट का वीडियो सामने आया:  कार में तोड़फोड़ की, बेसबॉल बैट से हमला किया, तीन लोगों पर केस – Mandla News


मंडला के प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र में 6 अक्टूबर की रात गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, अब आज बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक शराब पीने की बात कहता दिख रहा है।

.

जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे हुई। प्राइवेट बस स्टैंड के पास रहने वाले राहुल सिंधिया (35) अपनी कार घर के सामने पार्क कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी दुकानदार लल्लू यादव के साथी रमाकांत उर्फ मुकेश सिंह और मिठ्ठू ठाकुर से गाड़ी हटाने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई।

आरोप है कि गाड़ी हटाने से इनकार करने पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने राहुल के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

बेल्ट से पीटा, बचाने वालों से भी की मारपीट

राहुल सिंधिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान मिठ्ठू ठाकुर ने बेल्ट से हमला कर उनकी आंख के नीचे और हाथ में चोट पहुंचाई। राहुल के चचेरे भाई मोहित सिंधिया और चाचा उमेश सिंधिया जब बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी बेसबॉल बैट से हमला कर घायल कर दिया।

आरोपियों ने राहुल की कार और दुकान में भी तोड़फोड़ की, जिससे लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

स्थानीय लोग घटना के पीछे अवैध शराब बिक्री को बता रहे हैं। इस संबंध में लोगों ने कोतवाली पुलिस को एक आवेदन भी सौंपा है। वीडियो में भी खुलेआम शराब पीने की बात कही जा रही है।

इनके खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी शफीक खान ने जानकारी दी कि 7 अक्टूबर को पीड़ित राहुल सिंधिया की शिकायत पर रमाकांत उर्फ मुकेश सिंह, मिठ्ठू ठाकुर और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के शराब दुकान से जुड़े होने की बात की भी जांच कर रही है।



Source link