नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील स्थित माल्हनबाड़ा नारगी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मणिन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व निर्मित अमृत सरोवर तालाब में अत्यधिक जलभराव के कारण गांव
.
ग्रामीणों के अनुसार, अमृत सरोवर तालाब बनने से जहां गांव को पानी का लाभ मिला, वहीं अत्यधिक पानी भरने से खेतों और रास्तों में पानी भर गया है। इससे किसानों की फसलें नष्ट हो गईं और बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी भारी परेशानी हो रही है।
वर्तमान में तालाब से सटी सड़क पर करीब पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। इस कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है।
ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी ग्राम पंचायत को आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। परेशान ग्रामीणों ने अब प्रशासन से मांग की है कि अमृत सरोवर से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए और मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
ज्ञापन सौंपते समय राजेंद्र, वीरेंद्र, रोशन, परसोत्तम, रामनारायण, रामकुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।