पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम ताल का पुरा मड़ोखर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घरों में चोरी करने के बाद चोरों ने हनुमान मंदिर से भी चोरी की और मंदिर के घंटा दान पेटी चुरा ले गए। बड़ी चोरी गांव के ही पूर्व सरप
.
एक रात चार चोरी बीती दरम्यानी रात पोरसा इलाके अज्ञात चोरों के आतंक से दहल गया। यहां के ग्राम ताल का पुरा मड़ोखर में चोरों ने बारी बारी से चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पूर्व सरपंच के घर से बंदूक और 40 लाख की चोरी चोरी की चार वारदातों में बड़ी चोरी ताल का पुरा के पूर्व सरपंच जगदीश सिंह के यहां हुई है यहां से चोर एक लाइसेंसी अंग्रेजी रायफल , कारतूस ,सोने चांदी के जेवर , 16 तोला वजन की करोधनी , 4 चूड़ी , झुमकी , वाली , मंगलसूत्र मिलाकर कुल 40 लाख रुपए की चोरी कर ले गए।
दूसरी चोरी: 30 हजार रुपए कैश ले गए
पिता सरदार सिंह और पुत्र राजेश सिंह एक ही घर में अलग अलग रहते है। हाल ही में सात दिन पहले लंबी बीमारी से पुत्र राजेश का निधन हुआ है। उसके यहां संवेदनाएं देने लोग आ रहे है वहीं उनका पास में ही मकान बन रहा है तो घर वाले सभी घर के बाहर सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में रखी 30 हजार रुपए की नगदी ले गए।
घरों के बाद मंदिर में चोरी चोरों ने घरों में चोरी करने के बाद पास के हनुमान मंदिर में भी हाथ साफ किया यहां मंदिर के घंटे और दानपेटी चोर चोरी कर ले गए।
चोर जब वारदात कर भाग रहे थे तो एक चोर ने बाहर सो रहे बुजुर्ग ग्रामीण रामभरोसे शर्मा पर भी हमला किया जिससे उसको हाथ और गर्दन में चोट आई। घायल ग्रामीण कुछ समझ पाता उससे पहले ही चोर हमला कर भाग गए ।
चोरों की तलाश में पुलिस एसडीओपी रवि भदौरिया के अनुसार पोरसा के ताल का पुरा में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है पोरसा पुलिस मौके पर है परिजनों से भी जानकारी जुटा रही है। चोर कहा से आए किस दिशा से आए यह सब जांच कर रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को ट्रेस करने पुलिस टीम बनाई जा रही है।