रतनगढ़ माता मंदिर की दान पेटियां खुलीं: 28.45 लाख रुपए नकद, ढाई लाख के सिक्के और पहली बार सोने के आभूषण मिले – datia News

रतनगढ़ माता मंदिर की दान पेटियां खुलीं:  28.45 लाख रुपए नकद, ढाई लाख के सिक्के और पहली बार सोने के आभूषण मिले – datia News


दतिया में नवरात्रि के समापन के बाद रतनगढ़ माता मंदिर में मंगलवार को दान पेटियां खोली गईं। इस दौरान कुल 28 लाख 45 हजार रुपए नगद, करीब 2.50 लाख रुपए के सिक्के और पहली बार सोने-चांदी के आभूषण भी मिले।

.

पहली बार निकले सोने के आभूषण

दान पेटियों की गणना के दौरान सोने के 9 आभूषण प्राप्त हुए, जिनमें सोने का हार, चेन और अन्य गहने शामिल हैं। इसके अलावा चांदी के आभूषण भी बड़ी संख्या में मिले हैं। यह पहली बार है जब मंदिर की दान पेटियों से इस प्रकार के कीमती गहने सामने आए हैं।

दोपहर से शाम तक चली गणना

दान गणना का कार्य मंगलवार दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला। इस प्रक्रिया में 200 से अधिक कर्मचारियों की टीम लगाई गई थी, जिसका नेतृत्व सेवढ़ा तहसीलदार राजेंद्र जाटव ने किया। टीम में पटवारी, आरआई, पंचायत सचिव समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

पूरी राशि और गहने सरकारी कोष में जमा होंगे

तहसीलदार राजेंद्र जाटव ने जानकारी दी कि दान पेटियों से प्राप्त संपूर्ण राशि और आभूषण को सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा। इस प्रक्रिया की निगरानी पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

अगस्त में मिले थे 25 लाख रुपए

गौरतलब है कि इससे पहले 23 अगस्त को गुप्त नवरात्र के बाद मंदिर की दान पेटियां खोली गई थीं, तब मंदिर को करीब 25 लाख रुपए की दान राशि प्राप्त हुई थी।



Source link