रीवा में शादी शुदा व्यक्ति ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरापी ने खुद को कुंवारा बताया था और शादी करने की बात कही थी। अमहिया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आवेदिका द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रूपेश कुशवाहा द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है। कुछ महीने पहले मेरी जान पहचान रूपेश कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम डिहिया नईगढ़ी से हुई थी। इसके बाद रूपेश कुमार कुशवाहा से मेरी फोन काल,इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में भी बात होने लगी। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। रूपेश कुमार कुशवाहा अक्सर मुझसे शादी करने के लिए कहता था। इस दौरान वो खुद को कुंवारा बताया करता था।
आरोपी पहले से शादीशुदा था रूपेश कुमार कुशवाहा मेरे घर आकर मेरी मम्मी से भी हम दोनों की शादी की बात की थी। मेरी मम्मी भी हम दोनों की शादी के लिए राजी हो गईं थी। इसके बाद 9 अगस्त 2025 को मैं नाइट ड्यूटी करने के बाद सुबह लगभग 8.00 बजे घर जाने के लिए खड़ी थी। तभी रूपेश कुमार कुशवाहा हस्पिटल के बाहर मुझे मिला और मुझे अपने दोस्त के किराए के कमरे में लेकर गया। जहां रूपेश कुमार कुशवाहा ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद 16 अगस्त 2025 और 2 सितंबर 2025 को भी रूपेश मुझे अपने दोस्त के रूम में ले गया,जहां उसने जबरदस्ती मेरे साथ संबंध बनाए। उसके बाद रूपेश कुशवाहा मुझसे बात नहीं कर रहा था तब मैं उससे पूछती तो वह कहता है कि अब मैं तुमसे शादी नही करूंगा। तुमको जो करना है कर लो और फिर मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया। तब मैंने सारी बात आज बुधवार को अपनी मम्मी को बताई और उनके साथ थाना रिपोर्ट करने पहुंची। मुझे नहीं मालूम था कि वो शादी शुदा है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी रूपेश कुशवाहा निवासी ग्राम डिहिया नईगढ़ी के खिलाफ अपराध धारा 69 BNS का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।