लोकायुक्त ने ₹2500 रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा: पन्ना में 10 दिन में दूसरा छापा; लैब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूरी के बदले मांगे थे पैसे – Panna News

लोकायुक्त ने ₹2500 रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा:  पन्ना में 10 दिन में दूसरा छापा; लैब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूरी के बदले मांगे थे पैसे – Panna News


जांच की जानकारी देते लोकायुक्त अधिकारी।

पन्ना जिले में लोकायुक्त सागर की टीम ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय के एक क्लर्क को ₹2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पिछले 10 दिनों में जिले में लोकायुक्त की दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले अमानगंज में भी लोकायुक्त ने

.

लैब टेक्नीशियन की छुट्टी मंजूरी के बदले मांगी थी रिश्वत

गिरफ्तार क्लर्क की पहचान विमल खरे के रूप में हुई है। क्लर्क करीब 3 वर्ष पहले पदस्थ हुए थे। उन पर जिला क्षय केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन दिलीप डामोर (28) से रिश्वत मांगने का आरोप है। डामोर ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी, जिसके एवज में लिपिक खरे ने उनसे प्रतिदिन ₹100 के हिसाब से कुल ₹2500 की मांग की थी।

क्लर्क की पहचान विमल खरे पर रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।

दिलीप डामोर की शिकायत पर लोकायुक्त सागर की टीम ने मामले की पुष्टि की और बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में जाल बिछाया। टीम ने क्लर्क विमल खरे को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।

लोकायुक्त सागर की निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि शिकायत की तस्दीक सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। क्लर्क ने रिश्वत के पैसे अपने कार्यालय की दराज में रखे थे। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक कमल ऊइके, प्रधान आरक्षक सफीख खान, आरक्षक अरविंद नायक, राघवेन्द्र सिंह, गोल्डी पासी और आदेश तिवारी सहित लोकायुक्त टीम के सदस्य शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें….

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते ग्राम रक्षा समिति सदस्य को दबोचा, 30 हजार नकद जब्त

पन्ना जिले में लोकायुक्त सागर की टीम ने सोमवार की रात कार्रवाई की। अमानगंज थाना क्षेत्र टीम ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राममोल नामदेव को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया लोकायुक्त सागर के डीएसपी संजय जैन ने 30 सितंबर को बताया कि यह कार्रवाई फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई। कार्रवाई की भनक लगते ही अमानगंज थाने में पदस्थ मुख्य आरोपी प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी और आरक्षक सतीश श्रीवास मौके से फरार हो गए। पढ़े पूरी खबर…



Source link