विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs PAK: ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मुकाबले जीते, वनडे में 17वीं बार होगा सामना

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs PAK:  ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मुकाबले जीते, वनडे में 17वीं बार होगा सामना


स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया, वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द रहा। वहीं, पाकिस्तान अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुका है। टीम को बांग्लादेश और भारत ने हराया।

AUS ने PAK के खिलाफ सभी 16 वनडे जीते दोनों टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला 2023 में खेला गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन के बड़े अंतर से जीता था। पाकिस्तान विमेंस टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया को किसी भी ODI मैच में नहीं हरा सकी है। दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए, सभी ऑस्ट्रेलिया ने जीते।

गार्डनर पर होंगी नजरें ऑस्ट्रेलिया टीम से एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड पर सभी की निगाहें रहेंगी। गार्डनर ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। सोफी मोलेनिक्स 3 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं।

कोलंबो में स्पिनर्स को फायदा कोलंबो में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां अब तक 23 विमेंस वनडे खेले गए। 13 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली।

सिद्रा पाक की टॉप स्कोरर पाकिस्तान टीम की सिद्रा अमीन और डायना बेग अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं। सिद्रा टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं। वहीं, डायना ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

कोलंबो में 25% बारिश के चांस आज कोलंबो का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच वाले दिन यहां बारिश की आशंका भी है। आज यहां बारिश के 25% चांस हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलेनिक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिद्रा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

खबरें और भी हैं…



Source link