शाजापुर बस स्टैंड से बाइक चोरी: सीसीटीवी फुटेज में आया हुलिया, पीली शर्ट पहने आरोपी की पुलिस कर रही तलाश – shajapur (MP) News

शाजापुर बस स्टैंड से बाइक चोरी:  सीसीटीवी फुटेज में आया हुलिया, पीली शर्ट पहने आरोपी की पुलिस कर रही तलाश – shajapur (MP) News


शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात बुधवार शाम करीब 4:30 बजे आनंद कोल्ड ड्रिंक दुकान के पास हुई। चोरी की यह पूरी घटना पास लगे दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

.

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पीली शर्ट पहने और कंधे पर बैग लटकाए बाइक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज के अनुसार, युवक पहले एक अन्य बाइक के पास घूमता है, लेकिन भीड़ और बाइक मालिक के आने से वह वहां से हट जाता है। इसके बाद, आरोपी आगे बढ़कर एक अन्य दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चुराकर ले जाता है।

चोरी हुई बाइक एचएफ डीलक्स है, जो मीरकला निवासी अशोक राठौर की बताई गई है। अशोक अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर ऊपर स्थित कटिंग शॉप पर दाढ़ी बनवाने गए थे।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।



Source link