शाढ़ौरा पुलिस ने बांटे साइबर जागरूकता पेंम्पलेट: लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की दी सलाह – Ashoknagar News

शाढ़ौरा पुलिस ने बांटे साइबर जागरूकता पेंम्पलेट:  लोगों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की दी सलाह – Ashoknagar News


जिले में साईबर ठगी से बचाव के लिए अशोकनगर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत यह कार्यक्रम इंद्रा आवास कॉलोनी, शाढ़ौरा में आयोजित किया गया। इसमें आम नागरिकों और युवाओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय

.

ओटीपी, बैंक डिटेल शेयर न करें, लिंक पर क्लिक से बचें

थाना प्रभारी रितु चौहान ने नागरिकों को ठगों से सतर्क रहने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी या बैंक डिटेल शेयर नहीं करने के लिए कहा। अनजान वीडियो कॉल न उठाने की सलाह दी। लोगों को किसी भी प्रकार के लालच में न आने और जल्दबाजी न करने की सलाह दी गई। अनजान लिंक या क्यूआर कोड पर क्लिक करने से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सीमित रूप से साझा करने की भी सलाह दी गई। पुलिस ने लोगों को किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करने के लिए प्रेरित किया।

जिलेभर में चलाया जाएगा अभियान

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और सतर्क बनाना है। थाना शाढ़ौरा की योजना है कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। भोपाल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, जिले में अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है।



Source link