मनावर की 24 वर्षीय विवाहित महिला को शादी का झांसा देकर इंदौर में कई बार शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
.
मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता कई सालों से पढ़ाई के सिलसिले में इंदौर में रह रही थी। साल 2021 में उसकी मुलाकात इंदौर के अम्भार नगर निवासी सरफराज शेख से हुई। आरोपी ने महिला को शादी करने का झांसा दिया और इस दौरान उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला मार्च 2025 तक चलता रहा, जहां आरोपी उसे इंदौर के केसरबाग स्थित एक निजी होटल में भी ले जाकर संबंध बनाता रहा।
झांसे में रखकर कई शहरों में घुमाया
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने महिला से शादी नहीं की, जिसके बाद गत 6 मई 2025 को पीड़िता ने मनावर के पास एक गांव में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कर ली थी और वह अपने घर में रह रही थी।
इसके बावजूद 29 सितंबर 2025 को आरोपी सरफराज शेख मोटरसाइकिल लेकर मनावर की एक कॉलोनी में रह रही महिला के घर पहुंचा। फिर से शादी करने का झांसा देकर उसे बाइक पर बैठाकर इंदौर ले गया। इंदौर से वह उसे ट्रेन से अजमेर, अहमदाबाद से मुंबई, नासिक, वडोदरा जैसे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर घुमाता रहा, लेकिन शादी नहीं की। अंततः, 7 अक्टूबर 2025 को आरोपी महिला को वापस इंदौर ले आया और वहीं छोड़कर चला गया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सरफराज शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एस/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।