संयुक्त कलेक्टर ने इंदरगढ़ सीएमओ का प्रभार संभाला: अधूरे कार्य पूरे करने, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश – datia News

संयुक्त कलेक्टर ने इंदरगढ़ सीएमओ का प्रभार संभाला:  अधूरे कार्य पूरे करने, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश – datia News



दतिया में इंदरगढ़ नगर परिषद में संयुक्त कलेक्टर लोकेंद्र शरल ने बुधवार को प्रभारी सीएमओ का कार्यभार संभाल लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक की। इसके बाद नगर का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरी

.

संयुक्त कलेक्टर ने सबसे पहले सब्जी मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नगर में अधूरे पड़े नाले और रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों को नोटिस जारी करने और नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश इंजीनियरों को दिए।

लोकेंद्र शरल ने कहा कि नगर में जितने भी विकास कार्य अधूरे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा करना प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही, नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाना भी प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

गौरतलब है कि इंदरगढ़ नगर परिषद के पूर्व सीएमओ महेंद्र यादव को तालाब में दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत के मामले में कलेक्टर ने पद से हटा दिया था। इसके बाद कुछ समय के लिए सेवढ़ा एसडीएम को नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया था। अब कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर लोकेंद्र शरल को नया प्रभारी नियुक्त किया है।



Source link