सतना के बजारों में करवा चौथ की रौनक, महंगाई के बीच भी महिलाओं में उत्साह, कह दी बड़ी बात

सतना के बजारों में करवा चौथ की रौनक, महंगाई के बीच भी महिलाओं में उत्साह, कह दी बड़ी बात


Last Updated:

सतना में करवा चौथ पर दीपिका बघेल और पूनम गुप्ता समेत महिलाओं ने पारंपरिक रीति से व्रत रखा, बाजारों में पूजा सामग्री और श्रृंगार की खरीदारी हुई, महंगाई का असर भी दिखा.

Satna News: सतना में करवा चौथ का त्योहार इस बार भी हर वर्ष की भांति पूरे उल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ मनाने की तैयारी शुरू है. सुबह से ही सुहागिनों ने निर्जल व्रत की शुरुआत की और दिनभर पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास रखने की तैयारी में है, शाम ढलते ही महिलाएं सज-धज कर तैयार होने को खाशा उत्साहित है. लोकल 18 ने शहर में निकल कर महिलाओं से इस पर्व को लेकर उनकी तैयारी और राय जानी, जहां हर चेहरे पर खुशी और श्रद्धा साफ झलक रही थी.

बाजारों में रौनक, मगर महंगाई का असर
करवा चौथ से पहले सतना के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला. दुकानों पर पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान और मिठाइयों की खरीदारी तेज़ी से हुई. हालांकि दुकानदारों के मुताबिक महंगाई के कारण इस बार बाजार में पहले जैसी रौनक नहीं रही. स्थानीय दुकानदार देवी गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि 30 से 50 वर्ष की महिलाएं खरीदारी में ज्यादा सक्रिय दिखीं जबकि पहले की तुलना में इस बार कम उमर की महिलाएं करवा चौथ मनाने में ज्यादा उत्साह दिखा रही हैं.

महिलाओं का श्रृंगार और परंपरा के प्रति रुझान
14 साल से करवाचौथ मना रही यौंधरी निवासी दीपिका बघेल बताती हैं कि महिलाएं इस पर्व को पूरे रीति-रिवाज और श्रद्धा से निभाती हैं. सोला श्रृंगार, नए कपड़े, आभूषण, मिठाइयां और पूजा सामग्री खरीदना इस परंपरा का अहम हिस्सा है. उनका कहना है कि भले ही समय बदल गया हो लेकिन करवा चौथ की आस्था आज भी उतनी ही गहरी है.

पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती का पर्व
उतैली निवासी पूनम गुप्ता ने जो 4 साल से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, कहा कि यह दिन पति-पत्नी के रिश्ते को और अधिक मजबूत करता है. महिलाओं का सारा ध्यान इस दिन पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि पर केंद्रित होता है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पूजा और श्रृंगार का सामान खूब बिका है और आने वाले सालों में यह परंपरा और भी तेजी से बढ़ेगी.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सतना में करवा चौथ की रौनक, महंगाई के बीच भी महिलाओं में उत्साह, कह दी बड़ी बात



Source link