सतना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने घर में खड़ी बाइक में आग लगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना डाली बाबा इलाके में हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन द्विवेदी और लक्ष्य पटे
.
आग लगाने से पहले आरोपियों ने कई घरों के मीटर तोड़े
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 5 अक्टूबर की देर रात डाली बाबा इलाके में एक घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी थी। पीड़िता गुड़िया दहिया (38 वर्ष) पति शैलेंद्र दहिया, ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुड़िया दहिया के परिवार ने बताया कि उनकी होंडा शाइन बाइक (क्रमांक एमपी 19 जेडीएच 2701) घर के बाहर खड़ी थी, जिसे रात करीब 11 बजे बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद जांच में दो आरोपियों को नामजद किया गया। आरोपियों ने बाइक में आग लगाने से पहले कई घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों में भी तोड़फोड़ की थी।