खरगोन में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को छोटी कसरावद ग्राम पंचायत के सरपंच पति और उनके एक साथी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंडलेश्वर रेस्ट हाउस में की गई।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरपंच पति सुरजीत सिंह राठौर और उनके साथी धर्मेंद्र सिंह राठौर के रूप में हुई है।
इंदौर निवासी रिटायर्ड सैनिक अंतिम जैन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
फरियादी अंतिम जैन से कृषि भूमि के रास्ते के एवज में कुल 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसी मामले में आज एक लाख रुपए की पहली किश्त लेते हुए इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की।