सीहोर में RSS पदाधिकारी से अभद्रता, एसआई लाइन अटैच: पथ संचलन की तैयारी देखने गए थे प्रचारक; हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव – Sehore News

सीहोर में RSS पदाधिकारी से अभद्रता, एसआई लाइन अटैच:  पथ संचलन की तैयारी देखने गए थे प्रचारक; हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव – Sehore News


घटना के बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी की थी।

सीहोर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह पर आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे थे। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसआई काे लाइन अटैच कर दिया है।

.

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही संघ के स्वयंसेवक और बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की थी।

पथ संचलन की तैयारी देखने गए थे प्रचारक

यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात की है। 12 अक्टूबर को होने वाले आरएसएस के पथ संचलन की तैयारियों का जायजा लेने संघ के वरिष्ठ प्रचारक शावस्त सक्सेना बाल विहार मैदान पहुंचे थे।

लौटते समय रास्ते में उन्हें कोतवाली में पदस्थ एसआई कौशलेंद्र सिंह ने रोककर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया। प्रचारक ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एसआई को अपना परिचय भी दिया और बताया कि वह संघ के आयोजन से जुड़े कार्य में लगे हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

नशे में होने का आरोप, मेडिकल नहीं कराया

संघ के सदस्यों ने बताया कि एसआई कौशलेंद्र सिंह नशे की हालत में थे, जब उन्होंने यह दुर्व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पुलिस से मेडिकल कराने की मांग की, लेकिन रात में मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया।

कोतवाली का घेराव, कार्रवाई के बाद शांत हुए कार्यकर्ता

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को संघ, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मेडिकल कराने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआई को देर रात ही लाइन अटैच कर दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

एएसपी सुनीता रावत ने बताया-

QuoteImage

एसआई कौशलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link