सोनागिरी, रत्नागिरी-जानकी रेजीडेंसी में कल बिजली कटौती: भोपाल के 35 इलाकों में असर; मंदाकिनी कॉलोनी-शिवनगर में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

सोनागिरी, रत्नागिरी-जानकी रेजीडेंसी में कल बिजली कटौती:  भोपाल के 35 इलाकों में असर; मंदाकिनी कॉलोनी-शिवनगर में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News



भोपाल के करीब 35 इलाकों में गुरुवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

.

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें सोनागिरी, रत्नागिरी, जानकी रेजीडेंसी, बिसनखेड़ी, मंदाकिनी कॉलोनी, शिवनगर, कल्पना नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चिंतामण रोड, चौक बाजार एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 1100 क्वार्टर, बिसनखेड़ी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, कमला पार्क रोड, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, इस्लामपुरा, भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, त्रिपति अभिनव होम्स, गिन्नार वैली एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आकृति ग्रीन न्यू, आईबीडी रॉयल, शिव नगर, रत्नागिरी, सहकारी परिसर, कल्पना नगर, सोनागिरी ए और सी सेक्टर एवं आसपास के क्षेत्र।



Source link