Last Updated:
इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है. वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सितारों से सजी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर टीम का वनडे में सफाया करने के बाद यूथ टेस्ट सीरीज में भी क्लीनस्वीप कर दिया है. भारत ने इस दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती. इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने मेजबानों का 3-0 से सफाया किया था.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी जैसे उदीयमान खिलाड़ियों से सजी इंडिया अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के बाद यूथ टेस्ट सीरीज भी जीत ली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारत की ‘यंगिस्तान’ ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबानों को 2-0 से सफाया कर दिया. इससे पहले मौजूदा दौरे पर भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था. भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन ही 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज जीत में वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा जिन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 9 छक्कों और 11 चौकों की मदद से कुल 131 रन बनाए. जिसमें उनका एक बेहतरीन शतक भी शामिल था.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 116 रन बनाए
भारत ने पहली पारी में 171 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 135 रन बनाए. भारत को पहली पारी में 36 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 116 रन बनाए और भारत को 81 रन का लक्ष्य दिया. अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 114 रन से आगे खेलते हुए भारतीय अंडर 19 टीम 171 रन पर आउट हो गई और पहली पारी में 36 रन की बढत हासिल की. मेजबान टीम दूसरी पारी में 119 रन ही बना सकी और भारत को 81 रन का लक्ष्य मिला. सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए लेकिन भारत ने लक्ष्य 12 . 2 ओवर में हासिल कर लिया. कठिन पिच पर अति आक्रामक होने का खामियाजा सूर्यवंशी और म्हात्रे को भुगतना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम पटेल के आगे हुई ढेर
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी. तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने साइमन बज और जेड होलिक को लगातार गेंदों पर आउट किया . मेजबान टीम का स्कोर दो ओवर के बाद दो विकेट था और स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं था. इसके बाद से टीम दबाव से उबर नहीं सकी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें