Last Updated:
Bhopal News: दीपावली को देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. न्यू मार्केट में दुकानों के आगे पीली पट्टी खींच दी है. जानें इसका मतलब…
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
न्यू मार्केट, भोपाल का सबसे व्यस्त बाजार है, जहां दिवाली और अन्य त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. सड़कों पर दुकानदारों का सामान और वेंडरों की दुकानें पैदल चलने वालों के लिए बाधा बन जाती हैं. व्यापारी संजय अग्रवाल ने कहा, “हमारी शिकायत पर निगम ने पीली पट्टी खींची है, जो हमारी दुकानों की अंतिम सीमा है. इससे बाहर सामान रखने पर चालान कटेगा या सामान जब्त होगा. लेकिन, यह नियम स्ट्रीट वेंडरों पर भी समान रूप से लागू होना चाहिए. उन्हें हटाया जाना चाहिए.”
नगर निगम कर रहा सख्ती
एक अन्य व्यापारी राजकुमार जैन ने जोड़ा, “अतिक्रमण से हमारी बिक्री प्रभावित होती है. वेंडरों को हटाया जाना जरूरी है, तभी बाजार सुव्यवस्थित होगा.” नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया, “भोपाल नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ सख्त है. न्यू मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैर रखने की जगह नहीं बचती थी. हमने दुकानदारों की सीमाएं तय की हैं, ताकि लोग आराम से खरीदारी कर सकें.”
देखने वाला होगा प्रभाव
यह कदम कितना प्रभावी साबित होगा, यह देखना बाकी है. निगम की टीम नियमित निरीक्षण करेगी और उल्लंघन पर कार्रवाई करेगी. व्यापारियों का मानना है कि यदि स्ट्रीट वेंडरों को भी नियंत्रित किया जाए, तो बाजार की रौनक बढ़ेगी. फिलहाल, पीली पट्टी ने दुकानदारों को सतर्क कर दिया है. त्योहारों में बाजार की व्यवस्था सुधारने की यह पहल सराहनीय है, लेकिन इसका पालन सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें