Dhoni Rare Photos: बचपन में गोल-मटोल थे कैप्टन कूल, छोटी उम्र से ही स्टाइलिश, क्रिक्रेट के दीवाने, देखें खास Photos!

Dhoni Rare Photos: बचपन में गोल-मटोल थे कैप्टन कूल, छोटी उम्र से ही स्टाइलिश, क्रिक्रेट के दीवाने, देखें खास Photos!


Last Updated:

Mahendra Singh Dhoni Photos: झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. इसी क्रम में उनकी बचपन से लेकर जवानी तक की प्यारी फोटोज का दीदार यहां किया जा सकता है. जानिए आपके कैप्टन कूल छोटे में कैसे दिखते थे.

सबसे पहली तस्वीर देखकर आप सोच रहे होंगे आखिर यह प्यारा बच्चा कौन है. कोई इस बारे में बता नहीं पाएगा कि यह बच्चा किसका है और भारतीय क्रिकेट टीम से इसका क्या संबंध है. दरअसल यह बच्चा है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जी हां ! यह क्यूट सी स्माइल उनकी है.

g

धोनी अपने टीनएज में किस तरह बल्लेबाजी करते थे और कितने क्यूट दिखते थे, इस फोटो से आप अंदाजा लगा सकते हैं. एकदम किसी गोल-मटोल बच्चे की तरह. धोनी ने पर खुद ही कहा था कि वे बहुत दूध पीते थे. इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दूध में डूबे रहने वाले किसी तंदुरुस्त बच्चे की तस्वीर है.

b

ये सारी फोटो धोनी के बचपन और टीनेज की हैं. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसे भी हैं जहां पर वे स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचा रहे हैं. उस समय भी धोनी का स्टाइल कुछ कम नहीं था. आप देख सकते हैं वे काला चश्मा लगाए हुए, एकदम हीरो की तरह दिख रहे हैं.

h

ये धोनी की टीनएज की तस्वीर है. जहां पर धोनी विकेट कीपिंग के पोज में फोटो खिंचाते दिख रहे हैं. इससे एक बात तो साफ है कि कहीं ना कहीं शुरू से ही उनको खेल में काफी दिलचस्पी रही है. यह फोटो भी गवाह है कि शुरू से ही क्रिकेट की तरफ उनका रुझान काफी अधिक रहा है.

h

यह फोटो धोनी की फैमिली के संग की है, बगल में जो महिला खड़ी हैं वे उनकी बहन हैं और गोद में उनका बच्चा है. साइड में उनके पिताजी बैठे हुए हैं. आप बैकग्राउंड देखकर समझ गए होंगे कि यह धोनी की पहले के क्वार्टर की फोटो है. जोकि मेकॉन में है. यह मात्र दो रूम का क्वार्टर था जो आज भी है. हालांकि, वहां अब रहता कोई और है.

g

यह एक पासपोर्ट साइज फोटो है जो धोनी के बचपन की है, जो अपने स्कूल और कई जगह उन्होंने दे रखी थी. पासपोर्ट साइज फोटो में भी उनके चेहरे में एक शांत स्वभाव काफी झलक रहा है. कोई उस समय यह नहीं बता सकता था की यह बच्चा आगे चलकर एक दिन इतनी बड़ा उपलब्धि हासिल कर पाएगा.

h

आपने अब तक शायद ही धोनी के इतने सारे क्यूट फोटो बचपन के देखे होंगे. इन सारी फोटोज में कहीं धोनी मुस्कुराते हुए तो कहीं स्टाइल मारते हुए नजर आ रहे हैं. उनके अलग-अलग बचपन के रंग दिख रहे हैं. ये सारे फोटो लगभग मेकॉन की ही हैं, जहां धोनी पहले अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. हालांकि, अब वह सिमलिया के फार्म हाउस में रहते हैं.

homesports

Dhoni Rare Photos: बचपन में गोल-मटोल थे कैप्टन कूल, छोटी उम्र से ही स्टाइलिश!



Source link