Exclusive: कफ सीरप कांड में खुलासा, तमिलनाडु की कंपनी पहले भी हो चुकी थी बैन, दोबारा नाम बदलकर लिया लाइसेंस!

Exclusive: कफ सीरप कांड में खुलासा, तमिलनाडु की कंपनी पहले भी हो चुकी थी बैन, दोबारा नाम बदलकर लिया लाइसेंस!


Last Updated:

MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के कफ सिरप कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी पहले भी बैन हो चुकी है. दोबारा नाम बदलकर उसने लाइसेंस हासिल किया.

न्यूज 18 के हाथ लगे डॉक्यूमेंट्स.

Bhopal News: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 20 मासूम बच्चों की मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है. कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने के मामले में आरोपी तमिलनाडु की लिमिटेड कंपनी 2009 में बंद हो चुकी थी, लेकिन इसके डायरेक्टर्स ने 2011 में नाम बदलकर फिर से लाइसेंस हासिल कर लिया.

कंपनी का गठन 1990 में चेन्नई में हुआ था, जब रंगनाथन गोविंदराजन, रंगनाथन रानी, गोविंदन बाला सुब्रमणियन और रंगनाथन गोविंदन को प्रमोटर्स बनाया गया. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) के रिकॉर्ड्स के अनुसार, CIN U24231TN1990PLC019816 वाली यह कंपनी फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग में सक्रिय थी. लेकिन 2009 तक पर्याप्त दस्तावेज न पेश करने और सैंपल फेल होने के कारण इसे बंद कर दिया गया. फिर 2011 में वही डायरेक्टर्स ने नाम बदलकर ‘श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरर्स’ (प्रोप्राइटरशिप) के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया और मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस प्राप्त किया.

फर्जी निकले पते
इंडियामार्ट पर यह ‘ट्रेडर’ के रूप में लिस्टेड है, जो कफ सिरप, प्रोटीन पाउडर और हर्बल सिरप बेचती दिखाई देती है. रंगनाथन गोविंदन को मालिक बताया गया है, जिनकी फैक्ट्री सील हो चुकी है और वे फरार हैं. पुलिस टीमें तमिलनाडु में उनकी तलाश कर रही है. कंपनी के पते फर्जी निकले कोडंबक्कम में न तो कोई ऑफिस है और न फैक्ट्री. वहीं, श्रीसन फार्मेटिकल्स लिमिटेड नाम से जब तलाश करते हैं तो उस कंपनी की डिटेल सामने आती है. साथ ही आता है कि यह कंपनी 2009 में बंद हो चुकी है.

आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका खारिज
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के प्रमुख आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी. डॉ. प्रवीण सोनी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. इस कफ़ सिरप मामले में मध्य प्रदेश में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है.

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की समीक्षा, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
भोपाल में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कफ सिरप प्रकरण में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि शेष बोतलों को तुरंत जब्त किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में एडीएम धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कुल 594 बोतलें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 430 बोतलें जब्त की जा चुकी हैं. 12 बोतलों के नमूने जांच हेतु लिए गए और 1 बोतल फ्रीज की गई.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

तमिलनाडु की कंपनी पहले भी हो चुकी थी बैन, दोबारा नाम बदलकर लिया लाइसेंस!



Source link