Last Updated:
Jabalpur Weather News: पूर्वी मध्य प्रदेश समेत जबलपुर में बारिश लगातार हो रही है. फिलहाल, सुबह-शाम हल्की धूप के साथ रिमझिम बरसात देखने को मिल रही है, चलिए जान लेते हैं कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम.
पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में बारिश अभी पीछा नहीं छोड़ रही है. धूप और बादल के बीच शाम को रिमझिम बारिश की फुहार देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ नजारा बीते कई दिनों से दिखाई दे रहा है.

दूसरी तरफ बूंदाबांदी के बाद ठंडक का भी असर शुरू हो गया है. जहां बारिश के चलते रात में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का अगले तीन दिनों तक असर दिखाई देगा.

सूरज और बादल के बीच रस्साकशी चल रही है. जहां हल्की उमस भी महसूस की जा रही है, लेकिन शाम होते ही बादल जोर मार रहे हैं और बारिश देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं हवा में ठंडक रहने के कारण मौसम सुहाना हो रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जिसका असर मौसम में दिखाई दे रहा है.

जिले में हवाओं का रुख भी बदला है. जहां उत्तर-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. लिहाजा, जिले में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान एक नया पश्चिम विक्षोभ, उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जहां अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तर भारत में बारिश के चलते रात में ठंडक का भी असर बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

बहरहाल, जबलपुर जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जहां मानसून सीजन खत्म होने के बाद भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा है. जिले में हो रही बारिश के चलते ठंड भी बढ़ी है, जिसके चलते अब लोगों के घरों से गर्म कपड़े भी निकलना शुरू हो गए हैं.