Karwa Chauth Mehendi Designs: घर बैठे लगाएं ऐसी मेहंदी, करवा चौथ पर देख पतिदेव रह जाएं दंग

Karwa Chauth Mehendi Designs: घर बैठे लगाएं ऐसी मेहंदी, करवा चौथ पर देख पतिदेव रह जाएं दंग


Last Updated:

Karwa Chauth 2025 Mehendi Designs: करवा चौथ सिर्फ व्रत नहीं, बल्कि महिलाओं को सजाने-संवारने का त्योहार है. मेहंदी हाथों को सुंदर बनाने के साथ सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक भी है.

करवा चौथ सिर्फ व्रत और पूजा का त्यौहार नहीं होता है, बल्कि महिलाओं को सजाने और संवारने का भी खास मौका होता है. जहां साड़ी, चूड़ी से लेकर गहने महिलाओं को आकर्षक बनाते ही हैं, बल्कि हाथों में लगी मेहंदी पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने का काम भी करती है.

b

मेहंदी को खुशहाली और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. जहां मेहंदी हाथों को बेहतर लुक देने का काम करती है, खूबसूरत पैटर्न से हाथों को भरने के लिए यह डिजाइन सबसे सरल होगी. बशर्ते मेहंदी अच्छी क्वालिटी की होना चाहिए.

c

मेहंदी आर्टिस्ट अंजली यादव ने बताया ज्यादा घनी मेहंदी आकर्षक दिखती है, लेकिन सरल डिजाइन में भी घर बैठे-बैठे शानदार डिजाइन में मेहंदी हाथों में लगाई जा सकती है. जिसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.

e

इसके अलावा अट्रैक्टिव मेहंदी लगाने के लिए हथेली के बीच से शुरू करके एक तिरछी लाइन खींचिए, फिर लाइन के समांतर थोड़ी दूर पर फिर एक समांतर लाइन खींचिए. जिससे जाली जैसा पैटर्न बन जाएगा.

f

फूलों की डिजाइन को भी मेहंदी डिजाइन बनाकर लगाया जा सकता है, जहां हाथों के बीच में एक बड़ा फूल बनाकर गोल सर्कल बनाएं और चारों ओर पत्तियां बनाकर घुमावदार लाइन बनाकर सजाया जा सकता है.

g

शॉर्ट और सुंदर मेहंदी के लिए बेल जैसा पैटर्न बनाया जा सकता है, जहां कलाई से शुरू करके सीधे लाइन खींची जाए और छोटी-छोटी पत्तियां और बेल जैसा पैटर्न बनाकर बेहतरीन मेहंदी हाथों में लगाई जा सकती है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Karwa Chauth Mehendi Designs: घर बैठे लगाएं ऐसी मेहंदी, देख पतिदेव रह जाएं दंग



Source link