Last Updated:
Karwa Chauth 2025: इन दिनों करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में अगर पत्नी को कुछ स्पेशल सरप्राइज देना चाहते हैं तो इन नए विकल्पों पर जा सकतेे हैं.
जबलपुर. पति-पत्नी दोनों ही नाव पर बैठे हुए हो और नाव में ही बैठकर मां नर्मदा की गोद में छलनी से पत्नी अपने पति को देखें, तब यह नजारा किसी फिल्म से कम नहीं दिखाई देगा. यदि ऐसा ही शानदार सरप्राइज पति अपनी पत्नी को देना चाहते हैं, तब आप मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंच जाइए… जहां पत्नी आपके इस सरप्राइज को देखकर गदगद हो जाएगी.
महज 20 किमी दूर, वोटिंग का किराया भी कम
जबलपुर से भेड़ाघाट की दूरी महज 20 किलोमीटर है, जहां आसानी से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. भेड़ाघाट आने के बाद आपको धुआंधार देखना मिलेगा ही इसके साथ ही पंचवटी के नौका विहार से आपका यह सरप्राइज बेहतरीन हो जाएगा क्योंकि करीब डेढ़ सौ रुपए प्रति व्यक्ति पंचवटी में वोटिंग करने के लिए लिए जाते हैं. जहां संगमरमर की चट्टानों के बीच नाविक घुमाया करते हैं. जहां संगमरमर वादियों के बीच का यह सीन किसी फिल्म से कम नहीं दिखाई देता. यही नजारा खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है.
फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग, फोटो क्लिक के लिए बेहतर जगह
करवा चौथ के अवसर पर फोटो शूट करने के लिए भी इससे बेहतर जगह कोई भी नहीं हो सकती क्योंकि फिल्मों में भी जबलपुर के भेड़ाघाट और पंचवटी के नौका विहार के सीनों को लिया गया है. जहां मोहनजोदड़ो फिल्म में विश्व प्रसिद्ध रितिक रोशन ने नदी के बीच मगरमच्छ को पकड़ा था, संगमरमर वादियों के बीच अशोका सहित कई साउथ इंडियन फिल्म में भी भेड़ाघाट की इन विहंगम नजारे को दिखाया गया है.
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें